-
बालीवुड के दमदार एक्टर राजकुमार (Raj Kumar) की स्टाइल और बोलचाल ही नहीं उनका लाइफस्टाइल भी प्रिंस की तरह था। बहुत सलीके से जीने वाले राजकुमार अदब और शान-ओ-शौकत के साथ अपनी जिंदगी जीते थे। उनकी दिनचर्या समय के साथ बंधी थी। अपनी सेहत से लेकर स्टाइल तक से कभी राजकुमार ने समझौता नहीं किया। फेमस पत्रकार अली पीटर जॉन (Ali Peter John) उनके साथ लंबे समय तक रहे और उनके जीवन और लाइफस्टाइल से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। राजकुमार की कार से लेकर खाने-पीने और पहनने का शौक सब कुछ प्रिंस के तरह बताया जाता था। तो चलिए आज राजकुमार की लाइफस्टाइल के बारे में कुछ जानें।
अली का ऑफिस मुंबई के नरीमन पॉइंट पर एक्सप्रेस टावर में था। वह शाम के छह बजे करीब अपने ऑफिस के पास ही ही दक्षिण मुंबई में टाटा हाउस के पास बैठे थे। वहीं पर उन्होंने राजकुमार को देखा था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-hema-malini-mithun-relationship-when-dharmendra-wife-get-blast-on-amitabh-bachchan-coactor-rajkumar-take-revenge/1715659/ "> जब हेमा मालिनी ने राजकुमार से की थी मिथुन चक्रवर्ती की शिकायत, खूब हुआ था बवाल </a> ) -
अली ने बताया था कि उन्होंने वहां दो महान व्यक्तियों को देखा था। पहले थे जेआरडी टाटा जो अपने ड्राइवर के पास बैठे थे और दूर से उन्होंने राजकुमार को आते हुए देखा।
-
अली ने बताया था कि राजकुमार रोज शाम को कोलाबा यूएस क्लब में जाते थे। अगर शूटिंग नहीं कर रहे होते थे राजकुमार यहीं मिलते थे।
-
यहां राजकुमार शाम छह बजे आते थे और घंटों गोल्फ खेलते थे। अली ने बताया था कि राजकुमार आम तरीके से गोल्फ नहीं खेलते थे बल्कि वह बकायदा इसके लिए ड्रेसअप होते थे।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajkumar-kumar-saw-the-picture-of-rajkumar-he-removed-his-shoes/1715045/"> जब राजेंद्र कुमार की तस्वीर स्टूडियो में लगी देखकर राजकुमार ने उतार दिए थे अपने जूते </a> )
-
राजकुमार के पास प्लायमाउथ कार थी और वह उसी में आते थे। प्लायमाउथ कार उन समय रइसों की कार मानी जाती थी।
-
अली ने बताया था कि राजकुमार ने कभी सिग्रेट नहीं पी, वह हमेशा सिगार पीते थे।
-
उनके पास महंगी से महंगी विग हुआ करती थी। इतना ही नहीं राजकुमार सर्वश्रेष्ठ लेखकों के लिखे डॉयलाग उनके सामने फाड़कर खुद के डॉयलाग लिखा करते थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajkumar-with-this-particular-man-after-spending-two-minutes-time-talking-for-hours/1714090/">दो मिनट समय देकर जब घंटों बात करने लगे थे इस शख्स से राजकुमार, ऐसे दिया था गहरी दोस्ती का सबूत</a> )
-
सोने की रिस्ट वाच, चेन और कंगन पहनने का शौक उनका पुराना था। वह असल जिंदगी में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी नकली गहने या सस्ते कपड़े नहीं पहनते थे। (ALL Photos: Social Media)
